¡Sorpréndeme!

Abu Azmi ने Aurangzeb पर बयान देकर Budget Session को बाधित किया: Waris Pathan

2025-03-05 7 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई, महाराष्ट्र: सपा नेता अबू आज़मी के औरंगज़ेब पर दिए गए बयान और उनके निलंबन के बारे में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, 500 साल पुराने विषय पर बयान देने की क्या ज़रूरत थी? ऐसा करके उन्होंने पूरे बजट सत्र को बाधित कर दिया। अब माफ़ी मांगने और बयान वापस लेने से कुछ नहीं बदलेगा। नुकसान हो चुका है। मेरा मानना ​​है कि कोई भी भारतीय चाहे वह किसी भी धर्म का हो ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता।

#Mumbai #Maharashtra #AbuAzmi #AIMIM #WarisPathan #Politics